आजमगढ़ जिला में भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ऋषिकान्त राय एवं पार्टी की महिला नेता रिया पाण्डेय और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष (अनुसूचित जाति)कुमारी कुसुमलता बौद्ध पुत्री फूलधारी राम ग्राम दिलौरी थाना रानी की सराय के बीच गाली गलौज एवं धक्का मुक्की का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमारी कुसुमलता बौद्ध अपनी सहयोगियों को अपने साथ लेकर जिले के एसपी हेमराज मीणा से मामले की शिकायत भी की है।इसके इस पूरे मामले की शिकायत भाजपा के पदाधिकारियों से भी की गई है। कुसुमलता बौद्ध का कहना है कि मैं भाजपा में पिछले 10 साल से काम कर रही हूं पर पब्लिक के बीच पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकान्त राय एवं पार्टी नेता रिया पाण्डेय द्वारा मुझे जाति सूचक चमार सियार) की भद्दी भद्दी गालियां दी गई है । महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमारी कुसुमलता बौद्ध ने बताया कि पार्टी में कुछ अराजक तत्व भी हैं जो हम लोगों को टारगेट करते रहते हैं। इस मामले में पीड़ित महिला जिलाध्यक्ष कुमारी कुसुमलता बौद्ध ने जिले के एसपी हेमराज मीणा से मिलकर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।इस मामले में पीड़िता महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमारी कुसुमलता बौद्ध ने बताया कि जिले के भाजपा कार्यालय बागेश्वर नगर में भाजपा पार्टी की बैठक चल रही थी। जिसमें पार्टी की महिला मोर्चा (अनुसूचित जाति)जिलाध्यक्ष होने के नाते हमको भी बैठक में बुलाया गया था और जब हम वहां पहुंचे और बातचीत होने लगी तो इसी बीच लालगंज के पूर्व जिलाध्यक्ष ऋषिकांत राय एवं पार्टी नेता रिया पाण्डेय ने मुझे मां बहन की एवं जाति सूचक (चमार सियार)की भद्दी भद्दी भाषा में गालियां देने लगे और कहा कि हम तुम्हारी जाति को अपने जूते की नोंक पर रखते हैं और जूता निकाल कर मुझे मारने लगे और धक्का देकर मुझे पार्टी कार्यालय से बाहर निकाल दिया और कहा कि यदि दोबारा दिखाई दी तो हम दोनों लोग तुमको जान से मार देंगे। इसके बाद महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमारी कुसुमलता बौद्ध ने इसकी जानकारी भाजपा के पदाधिकारियों को भी दे दी है। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष कुमारी कुसुमलता बौद्ध ने बताया कि ऐसी मानसिकता वाले लोगों को सबक सिखाना जरूरी है। महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ने बताया कि भाजपा सरकार सभी वर्गों के लोगों को बराबर सम्मान देती है पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री ऋषिकांत राय एवं पार्टी की नेता रिया पाण्डेय हम लोगों को बराबरी में बैठे देखना पसंद नहीं करते हैं । यही कारण है कि लोग आए दिन पार्टी के कार्यकर्ताओं पर लगातार हमले करते रहते हैं।