तहबरपुर थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम भिलौली निवासी इजहार अहमद पुत्र स्वर्गीय जोखन शाह उम्र 59 वर्ष अपने साथी शकील अहमद पुत्र अज्ञात निवासी निजामाबाद के साथ 18 अप्रैल 2025 को किसी कार्यवश अपनी मोपेड बाईक से सोफीपुर बाजार गए थे और अपना काम करके वापस अपने घर भिलौली लौट रहे थे इजहार अहमद सोफीपुर बाजार से अभी थोड़ी दूर पहुंचे थे कि इतने में तेज रफ्तार वेन्यू गाड़ी नम्बर UP 32 PV 0116 ने पीछे से इजहार अहमद की मोपेड बाईक में जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी कि इजहार अहमद और उनके साथी शकील अहमद दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए स्थानीय लोगों की मदद से एंबुलेंस बुला कर इजहार अहमद और शकील अहमद को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां इजहार अहमद की इलाज के दौरान 5 दिन बाद आज 22 अप्रैल को दिन में 3 बजे मौत हो गई। स्थानीय थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है