मान्यता प्राप्त पत्रकारों की लिस्ट दिखा अन्य पत्रकारों के साथ की जा रही है अभद्रता और दुर्व्यवहार।
मंडलीय जिला चिकित्सालय में फैली दुर्व्यवस्था ऑपरेशन व इलाज के नाम पर हो रही धन उगाही की खबरों को प्रकाशित करने पर अस्पताल में आने पर रोक।
सुरक्षा गार्ड्स द्वारा पत्रकारों की जेब से जबरियां मोबाइल निकलते हुए अभद्रता और दुर्व्यवहार।
प्रमुख अधीक्षक व मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चौथे स्तंभ पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास।
पत्रकारों को अस्पताल के अंदर जाने पर सुरक्षा गार्ड्स द्वारा रोके जाना।
आजमगढ़, मंडलीय जिला चिकित्सालय सरकार के मंशा के विपरीत किए जा रहे हैं कार्य। जिला अस्पताल में फैली दुर्व्यवस्था, मरीज से इलाज व आपरेशन के नाम पर अवैध धन उगाही करना, बड़े-बड़े घोटाले और जांच अखबार की सुर्खियां बनते जा रहे हैं। वही इन खबरों को प्रकाशित करने पर पत्रकार को जिला अस्पताल के अंदर आने पर रोक प्रमुख अधीक्षक और सुरक्षा गार्ड्स द्वारा लगा दी गई है यह कहते हुए की आप मान्यता प्राप्त पत्रकार नहीं है।जब इस बात की जानकारी पत्रकार भाइयों को हुई तो वह प्रमुख अधीक्षक से मिलने के लिए जिला अस्पताल आए। जिला अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड्स द्वारा पत्रकारों को रोक दिया गया औरदुर्व्यवहार करते हुए उनके जेब से जबरियन मोबाइल निकलने लगे। वही जब पत्रकार प्रमुख अधीक्षक से मिले कहा कि क्या कोई ऐसा आदेश है या आपके द्वारा दिया गया है कि पत्रकारों को जिला अस्पताल में आने और रिपोर्टिंग करने पर रोक लगाई गई है। प्रमुख अधीक्षक द्वारा कहा गया ना ही कोई ऐसा आदेश है और ना ही मेरे द्वारा दिया गया है। वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा मान्यता प्राप्त पत्रकारों को ही पत्रकार बताये जाने पर पत्रकारों द्वारा आक्रोश जताते हुए खंडन किया गया। जिला अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्डो द्वारा किसके आदेश से रोका जा रहा है दुर्व्यवहार करते हुए अभद्र शब्दों का प्रयोग किया किया गया। क्या प्रमुख अधीक्षक और मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा चौथे स्तंभ के प्रति तानाशाही रवैया अपनाया जा रहा है कि निष्पक्ष और सत्यता के साथ पत्रकारिता करने पर प्रतिबंध लगाने का प्रयास किया जा रहा है।