ए0डी0ओ0 पंचायत ग्राम प्रधान सचिव तथा कर्मचारियों की मिली भगत होने का लगाई आरोप
आजमगढ़: जिले के ठेकमा ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम सराय मोहन का मामला प्रकाश में आया है जहां पर शालिनी राय नाम की महिला ने पूर्व में प्रार्थना पत्र देकर उच्च अधिकारियों को अवगत कराई बी0डी0ओ0 से लेकर ए0डी0ओ0 पंचायत तथा जिलाधिकारी को अवगत कराई उसका आरोप है कि मेरे पति मनोज कुमार राय व मेरे देवर अभिषेक कुमार राय का शौचालय का पैसा चेक के माध्यम से हमें भुगतान न करा कर फर्जी तरीके से गांव के ही अभिषेक सरोज पुत्र सुभाष सरोज (जो नाबालिक था) के खाते में कराया गया है दूसरा चेक मनोज कुमार पुत्र रामपलट खाते में कराया गया है
इसके संबंध में सहायक विकास अधिकारी के द्वारा रिपोर्ट भी प्रेषित की गई है सचिव अमित कुमार सिंह द्वारा जांच कर अवगत कराया गया है कि उपरोक्त दोनों लोगों को चेक काट कर दिया गया है जिनके द्वारा स्वत चेक को बैंक में जाकर भुगतान कराया गया है
जिससे पीड़िता और भी परेशान हो गई और जिलाधिकारी के पास प्रार्थना लेकर पहुंच गई और साथ ही में (3बार,I.G.R.S. Portal)मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी इसकी शिकायत दर्ज कराई जिला अधिकारी ने गंभीरता से लेते हुए जांच कराई तो पता चला वास्तव में यह पैसा अभिषेक सरोज और मनोज सरोज की खाते में ए0डी0ओ0 पंचायत ग्राम प्रधान सचिव द्वारा गलत तरीके से पैसा दूसरे के खाते में भेजा गया है और बैंक का स्टेटमेंट भी इसमें लगाया गया है
वही आज पीड़िता का देवर अभिषेक कुमार राय मीडिया से रूबरू होते हुए पूरी घटना की जानकारी दी।