आजमगढ़: जनपद के बिलरियागंज थाना अंतर्गत जैगहां बाजार में धनतेरस को लगने वाला मेला मंगलवार को बड़े ही धूमधाम के साथ संपन्न हुआ मेले में लक्ष्मी गणेश की तीन प्रतिमाएं लगाई गई थी। एक प्रतिमा जैगहां चौराहा स्थित शिव मंदिर की तरफ से लगाई गई थी जिसके अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव और ब्रह्मानंद प्रजापति पुजारी जी थे। दूसरी प्रतिमा बाल रक्षक दल की तरफ से शेखूपुर रोड पर लगी हुई थी जिसके अध्यक्ष बृजेश प्रजापति उपाध्यक्ष रविंद्र प्रजापति तथा सदस्य के रूप में शिवम मनोज शैलेश और अभिषेक थे तथा तीसरी प्रतिमा बिलरियागंज मार्ग पर युवा विद्यार्थी दल की तरफ से लगी हुई थी। जिसके अध्यक्ष अमित प्रजापति थे। प्रतिमा का अनावरण सूर्य प्रताप लाल श्रीवास्तव बिलरियागंज मंडल उपाध्यक्ष तथा अमरजीत सरोज सभासद तथा हरिकेश राजभर ने फिता काट कर किया। बिलरियागंज थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह तथा एस आई लवकुश सोनकर मय हमराह तथा एक प्लाटून पीएसी सुरक्षा व्यवस्था सुचारू रूप से रखने के लिए पूरे मेले में चक्रमण करते रहे। बड़ी गाड़ियों को श्रीनगर (सियरहां) से ही रोक दिया गया था। जिससे यातायात संचालन में कोई अवरोध न हो। क्षेत्रीय जनता ने मेले का भरपूर लुफ्त उठाया और धनतेरस पर बर्तनों की खरीदारी की गई। इस मौके पर राहुल प्रजापति, विशाल यादव, संदीप यादव तथा विशाल राय आदि लोग मौजूद रहे।