Type Here to Get Search Results !

निजामाबाद काली का चौरा बाजार के बगल में बजरंगनगर ग्राम कुजियारी बाज़ार में रात में चोरो ने दुकान के सटर का ताला तोड़ कर की नकदी समेत लाखों की चोरी

आजमगढ़: निजामाबाद थाना क्षेत्र के कुजियारी काली का चौरा बाजार के बगल में बजरंग नगर कुजियारी में सटर का ताला तोड़कर एक टीना रिफाइन और सरफ साबुन लगभग पांच हजार रुपये नगद चोर चूरा ले गए दुकानदार जोगेन्दर यादव S/O जत्तन यादव ग्राम बुद्धसेनपुर बजरंग नगर कुजियारी बजार किराना स्टोर दूकान खोलकर अपने परिवार का भरण पोषण करता था बीती देर रात अज्ञात चोरों ने किराना स्टोर ताला तोड़ के उसमें रखा सब समान चुरा ले गए हैं पीड़ित दुकानदार जोगेंन्दर यादव सुबह 6 बजे कुछ लोग बताएं जोगेन्दर यादव से तो दुकान का ताला टूटा है तो मौके पर पहुंच कर देखकर सब समान गायब होने कि सूचना डायल 112 को दिया तो पुलिस ने घटना स्थल पर पहुंचकर छानबीन की जोगेन्दर यादव को तहरिर देने के लिए थाने पर लेकर कर चली गई ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad