आजमगढ़ जिले के निजामाबाद तहसील अन्तर्गत लहबरिया पुरवा में आज मिश्री मलाई ढाबा का उदघाटन ढाबा संचालक अंसार अहमद ने फीता काट कर किया। और मीडिया में बातचीत में संचालक अंसार अहमद ने कहा कि हमारे ढाबे में आगामी त्यौहार दीपावली को देखते हुए मात्र 99 रुपए में पिज़्ज़ा दिया जायेगा। ढाबा संचालक ने बताया कि हमारे ढाबे में जो भी व्यक्ति बीमार हैं या उनको हल्का खाना खाने आना है तो उनके लिए भी अलग से व्यवस्था है। संचालक ने बताया कि हमारे ढाबे पर पहले वेज खाना की व्यवस्था थी लोगों की मांग को देखते हुए हमारे यहां नॉनवेज की भी सुविधा अब उपलब्ध है। ढाबा पर आए हुए कुछ ग्राहकों ने भी मीडिया को बताया कि मिश्री मलाई ढाबा का खाना बहुत ही स्वादिष्ट एवं लजीज है और कहा कि यहां का खाना बहुत ही हल्का खाना है कुछ ग्राहकों ने बताया कि हम लोग दूसरे ढाबा पर इस से पहले खाना खाते थे तो दो दिन तक लगता था कि हम अभी खाना खा कर आ रहे हैं और पेट भी भारी रहता था लेकिन यहां पर ऐसा कुछ नहीं लगता हम लोग अगर दोबारा इस रास्ते से होकर गुजरेंगे तो मिश्री मलाई ढाबा का खाना अवश्य खायेंगे। इस अवसर पर ढाबा संचालक अंसार अहमद के अलावा अशरफ आज़मी RUC नेता, सरफराज मोहज्जबी, मोहम्मद दानिश आज़मी मंगरावा, अबू होजैफा, अबू सहमा सुराई, वसीम अहमद सुराई, भाजपा ज़िला मंत्री अबुल कैश फैजी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।