Type Here to Get Search Results !

निजामाबाद थाना पुलिस के सहयोग से पीड़ित व्यक्ति का साइबर फ्राड का 15,000 रूपये वापस कराया गया

आजमगढ़। निजामाबाद।दिनांक 30.09.2024 और 02.10.24 को आवेदक हमदान खान निवासी चकिया हुसेनाबाद थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ के खाते से दो बार में कुल 15,000 रूपये कट गये थे। जिसकी शिकायत आवेदक द्वारा साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में किया गया था। उक्त शिकायत पर जांच करते साइबर क्राइम थाना आजमगढ़ में नियुक्त म0क0 संज्ञा देवी द्वारा जांच कर आवश्यक कार्यवाही हेतु समस्त जानकारी थाना निजामाबाद प्रेषित किया गया था।
आवेदक हमदान खान के शिकायत के जांच के क्रम में थानाध्यक्ष हीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में कम्प्यूटर ऑपरेटर योगेन्द्र यादव थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ द्वारा दिनांक 30.10.24 को आवेदक के खाते में कुल 15,000 /- रूपये वापस कराया गया। जिसपर आवेदक द्वारा पुलिस के प्रति आभार प्रकट किया गया।
1. उ0नि0(प्र0) उमेश सिंह थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 2. कम्प्यूटर ऑपरेटर योगेन्द्र यादव थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 3. म0का0 रेनू देवी थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ़ 4. म0क0 संज्ञा देवी साइबर क्राइम थाना आजमगढ़

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

🚨 नॉटिस अलर्ट!

पेमेँट न होने की कारण
आपकी वेबसाइट बंद कर दी गई है।

नीचे दिए गए QR कोड से अपनी पेमेँट कर दें। आपकी वेबसाइट 5 मिनट में अपने आप चालू हो जाएगी। जल्द पेमेँट करने की कोशिश करें 👇

QR Code

Below Post Ad