आजमगढ़ जिले के ब्लॉक रानी की सराय ग्राम सभा सुराई में सरकारी धन का दुरुपयोग करते हुए ग्राम प्रधान सुराई विनोद कुमार द्वारा मनरेगा के मजदूरों को लगभग 15 दिन से सुबह में 7 बजे के आसपास फर्जी तरीका से फोटो खींचकर सरकारी धन का बंदर बांट कर रहे हैं जबकि किसी भी मजदूर के हाथ में न तो फरसा है ना तो कोई भी काम करने का उपकरण मजदूरों के हाथ में मौजूद है और तो और जब स्थानीय पत्रकार मौके पर पहुंच कर स्थिति देखा तो ग्राम प्रधान भी मौके पर मजदूरों का फोटो लेते हुए देखे गए और ग्राम प्रधान सुराई विनोद कुमार एवं फर्जी तरीके से मनरेगा का कार्य कर रहे मजदूर उमेश कुमार द्वारा पत्रकार का मोबाइल फोन छीनकर पत्रकार को अंजाम भुगतने की बात कही गई । इन लोगों द्वारा सरकार की मनरेगा योजना को तार-तार करते नजर आ रहा है केंद्र व प्रदेश की योगी सरकार जहां हर घर रोजगार का नारा दे रही है वही ग्राम सभा सुराई प्रधान द्वारा सरकार की नीतियों को हवा हवाई दिखाते नजर आ रहा है आपको बताते चले ग्रामीणों ने बताया कि आज लगभग 15 दिन से मनरेगा कार्य में अनियमितता पाई गई है मौके पर पत्रकार ने पहुंचकर देखा तो मनरेगा के सरकारी धन का बहुत ही वखूबी तरह से बन्दर बांट किया गया है। कई लाख रुपये का बंदर बांट मनरेगा मजदूरों के पेट पर लात मारने का काम ग्राम प्रधान सुराई विनोद कुमार द्वारा किया गया है ।ग्राम वासियों को उपयोग करने में नाकाम लिखा है। प्रदेश की योगी सरकार ग्रामसभा को कितना भी साफ व स्वच्छ बनाने के लिए लाख प्रयास कर ले लेकिन सरकार की छवि को धूमिल करते हुए यह ग्राम सभा नजर आ रही है स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि सरकार को कहीं ना कहीं ग्राम प्रधान एवं विकास खण्ड रानी की सराय के अधिकारी भी बदनाम करने की साजिश कर रहे है। ब्लॉक के जिम्मेदार कर्मचारी भी कभी गांव की सुध लेने नहीं आते हैं। वहीं पर सुराई गांव के मनरेगा मजदूर मोहम्मद ताहिर द्वारा मीडिया में अपना बयान देते हुए कहा कि पांच दिन पूर्व ग्राम प्रधान विनोद कुमार द्वारा मुझसे कहा गया कि तुम्हारे मनरेगा खाता में रुपए आ गए हैं चल कर अंगूठा लगा कर अपना रुपया निकाल लो मनरेगा मजदूर मोहम्मद ताहिर ग्राम प्रधान विनोद कुमार के साथ उनके घर पर जाकर रुपए निकालने के लिए अंगूठा लगाया तो ग्राम प्रधान द्वारा बिना कोई भुगतान दिए बगैर मनरेगा मजदूर को उसके घर वापस भेज दिया जबकि मजदूर मोहम्मद ताहिर का कहना है कि जब मैने एक दिन भी काम नहीं किया है तो यह रुपए कहां से आए मनरेगा मजदूर के इस बयान को देखते हुए लगता है कि रानी की सराय विकास खण्ड का सुराई गांव में अच्छी खासी फर्जीवाड़े का खेल ग्राम प्रधान एवं विकास खण्ड रानी की सराय के अधिकारियों की मिलीभगत से खेला गया है
विकास खण्ड रानी की सराय में मनरेगा मजदूरों के पेट पर मारी जा रही है लात
September 27, 2025
Share Button Example