निजामाबाद आजमगढ़। निजामाबाद और आस पास गांवों में गोवंश मवेशियों में तेजी से लम्पी वायरस फैला है।क्षेत्र के बहुत से गांवों के मवेशी इस बीमारी से प्रभावित हो गए हैं।समुचित उपचार न मिलने से मवेशियों की मौत हो जा रही हैं।इसके प्रभाव से मवेशियों के शरीर पर गांठें बनकर पक जा रही है और मवेशी को तेज बुखार हो जा रहा है।इन दिनों गोवंश मवेशियों में लम्पी वायरस तेजी से फैल रहा है।पशुओं में फैलने वाली इस बीमारी से पशुपालक परेशान है।लम्पी वायरस गाय प्रजाति के पशुओं में फैल रहा है।लम्पी वायरस के प्रभाव से पशुओं को तेज बुखार, आंख नाक से पानी गिर रहा है,पैरों में सूजन पूरे शरीर पर कठोर और चपटी गांठ हो जा रही है,जो पक जा रही है।प्रभावित मवेशी को सांस लेने में परेशानी हो रही है।समुचित उपचार न मिलने पर पशु की मौत हो जा रही है।बछड़ा और बछिया संक्रमण की चपेट में आ रहे है तो उनकी भी मौत हो जा रही है।जिस मवेशी की रोग प्रतिरोधी क्षमता कमजोर है वे मवेशी जल्दी प्रभावित हो जा रहे हैं।क्षेत्र का कोई गांव ऐसा नहीं बचा है जहां पर पशु इस बीमारी से नहीं प्रभावित हुआ है।फरहाबाद मुहल्ले के कृपाशंकर मिश्रा की चार गाएं,आकाश मिश्रा की दो गाएं, लोरिक यादव सहित दर्जनों लोगों की गाए लम्पी वायरस की चपेट में आकर बीमार है लोग परेशान है डाक्टरों की टीम भी नदारद है।अभी तक ब्लाक की डाक्टरों की टीम भी क्षेत्र में नहीं पहुंची है कि किसी गांव में जाकर पशुओं की देखभाल कर इस बीमारी का टीका पशु को टीका लगा सके।