फिल्म अभिनेत्री शबाना आजमी और मिजवा वेलफेयर सोसायटी की चीफ सेक्रेटरी नम्रता गोयल कम्युनिस्ट नेता और कैफ़ी आज़मी के साथी कहे जाने वाले कॉमरेड हरिमंदिर पाण्डेय से मिलने उनके घर कयामुद्दीन पट्टी उर्फ परसहां पहुंची।शबाना आजमी और नम्रता गोयल का स्वागत मंजू,सविता ने टीका लगाकर किया।इंकलाब जिंदाबाद,और कमाने वाला खायेगा,लूटने वाला जाएगा का स्लोगन भी लगा।शबाना आजमी को कैफ़ी आज़मी से जुड़े कई संस्कार हरिमंदिर पाण्डेय ने सुनाया।हरिमंदिर पाण्डेय ने जब शबाना जी कहा तो तुरंत उन्होंने टोकते हुए कहा कि यह नहीं।आप जो पहले बोलते थे शबाना वही बोलिए।शबाना आजमी ने कहा कि हमें तो लग रहा था आप बिस्तर पर होंगे।आपकी आवाज और तेवर तो अभी पुराने हैं। शबाना आजमी ने हरिमंदिर पाण्डेय और उनके घर के सभी सदस्यों का हाल चाल लिया।घर के अंदर जाकर हरिमंदिर पाण्डेय की दोनों बहुओं से मिलकर काफी देर तक बात की।इस औपचारिक मुलाकात में शबाना जी पाण्डेय जी के घर एक घंटे से ज्यादा रहीं।उन्होंने जाते हुए कहा कि हमने लड़ने का हौसला अपने पिता कैफ़ी आज़मी और चाचा हरिमंदिर पाण्डेय जी से सीखा।इस मौके पर शबाना जी के साथ गोपाल द्विवेदी , सीपीआई जिला सचिव जितेंद्र हरिपाण्डेय,हरिगेन,आकाश,समीर,रामकेश,मंजू,सविता,सुषमा,खुशी,कोमल ,धीरेन्द्र आदि लोग मौजूद रहे।