निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत फरिहा चौकी पर चौकी प्रभारी श्री अनिल कुमार सिंह द्वारा 79 वे स्वतंत्रता दिवस पर ध्वजारोहण किया गया और उसके बाद राष्ट्रगान गाया गया फिर चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह द्वारा स्थानीय फरिहा चौकी पर तैनात दरोगा दीवान एवं कांस्टेबलों को कानून के कर्तव्यों की शपथ भी दिलाई गई इस ध्वजारोहण कार्यक्रम में चौकी प्रभारी अनिल कुमार सिंह , रवि मौर्य, दरोगा परमात्मा यादव, शुभम त्रिपाठी, प्रशान्त सरोज, विक्रम मौर्य, इन्द्र कुमार पटेल, लच्छीराम राजभर, संजीव कुमार, सुभाष यादव सहित दर्जनों की संख्या में चौकी फरिहा के दरोगा एवं कांस्टेबल सहित सैकड़ों की तादाद मे ग्रामीण क्षेत्रों के लोग भी मौजूद रहे।