आजमगढ़ दीदारगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मंडल मोहम्मदपुर में मंडल अध्यक्ष मनीष राय की अगुवाई में मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा पूर्व विधानसभा प्रत्याशी द्वारा आने वाले स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर घर तिरंगा यात्रा ब्लॉक मोहम्मदपुर के स्वतंत्रता सेनानी गुरु प्रसाद गुप्ता शहीद स्मारक ब्लॉक सभागार से निकाला गया जो तिंरगा यात्रा ब्लॉक सभागार से होते हुए फिर सदाफल चौराहा होते हुए ब्लॉक सभागार में पहुंचकर तिंरगा यात्रा का समापन किया गया और यात्रा में मौजूद लोगों द्वारा भारत माता की जय और भारत माता के वीर सपूतों की जय का नारा भी दिया गया इस यात्रा में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि डॉक्टर कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा के अलावा हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे जिसमें मुख्य रूप से मनीष राय अवधेश चौहान, उग्रसेन चौहान, अरविंद यादव उर्फ पिंटू, अंकित चौहान, अबुल कैश,सोनू विश्वकर्मा, उमेश विश्वकर्मा, विजय प्रताप सिंह, रविंद्र कुमार, जिया लाल यादव, शिवलाल यादव, रुकनुद्दीन सहित हजारों की तादाद में लोग मौजूद रहे।