Type Here to Get Search Results !

जमीनी विवाद में महिला पर जानलेवा हमला , हमलावर पुलिस की पकड़ से बाहर

निजामाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत जमीन बारी गांव में 28 मई को जमीन के विवाद में एक युवक ने महिला को लाठी डंडा और लोहे की रॉड से मार कर घायल कर दिया है । जिसमें महिला द्वारा बताया गया है कि जमीन बारी निवासी उनका पट्टीदार इंद्रेश एवं चन्दन द्वारा महिला की जमीन पर बांस लगा रहे थे जिसमें महिला ने दोनों लोगों को अपने हिस्से में बांस लगाने को कहा तो इतना सुनते ही इंद्रेश यादव ने महिला को पास में रखे लोहे की रॉड से सिर , गर्दन और पैर पर जोरदार हमला कर दिया जिससे महिला वहीं पर बेहोश होकर गिर पड़ी और घायल महिला को स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया डॉक्टरों ने महिला की हालत को नाजुक देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया डॉक्टरों की टीम  किसी भी तरह से महिला की जान बचाने में कामयाब रहे और पीड़ित महिला को पेट और गर्दन पर काफी गम्भीर चोटें भी आईं है महिला के कूल्हे की हड्डी भी टूट गई है। महिला के एकलौते पुत्र और पुत्री को भी चन्दन यादव और इंद्रेश यादव द्वारा जान से मारने की धमकी दी जा रही है
 और कहा जा रहा है कि जिस तरह से तुम्हारी मां को हम सभी लोग मिलकर मारे हैं वो तो बच गई है लेकिन तुम दोनों भाई और बहन को हम लोग मारेंगे तो तुम लोग हमसे नहीं बच पाओगे पीड़ित महिला द्वारा स्थानीय पुलिस थाने में तहरीर देकर मुकदमा भी दर्ज कराया गया है लेकिन हमलावर अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। दबंगों  द्वारा महिला के ऊपर किए गए हमले की वीडियो भी पीड़ित परिवार ने मीडिया को दिया है जिसे देखने में पता चलता है कि हमलावर द्वारा महिला पर जानलेवा हमला किया गया है

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad