Type Here to Get Search Results !

मण्डल अध्यक्ष मनीष राय की अध्यक्षता में मोहम्मदपुर सदाफल तिराहा से निकाला गया तिरंगा यात्रा

फरिहा/आजमगढ़: मोहम्मदपुर भाजपा मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष राय जी के नेतृत्व में भारतीय सेना की शौर्यता के सम्मान में मोहम्मदपुर बाजार में भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है। जिसके क्रम में कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री विजय मिश्रा जी द्वारा 23 मई को शाम को लगभग 5 बजे दीदारगंज विधानसभा के मोहम्मदपुर सदाफल तिराहा से तिरंगा यात्रा शाम लगभग 5 बजे मोहम्मदपुर ब्लॉक होते हुए बीच बाजार में पहुँच कर सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विजय कुमार मिश्रा जी ने कहा कि हमारी भारतीय सेना ने आपरेशन सिंन्दूर के माध्यम से पूरी दुनिया में हमारे देश के मान सम्मान को बढ़ाया है। पहलगाम में पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों ने धर्म पूछकर हमारे 26 नागरिकों की निर्मम हत्या कर दी थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सरकार ने संकल्प लिया कि हमारी सेना पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ ऐसी कार्यवाही करेगी जो अपने आप में एक मिसाल बनेगी। इस कार्यक्रम के संयोजक श्री अरुण चौहान ने कहा कि आपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने 6 मई की रात पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ जिस प्रकार की कार्रवाई की है उससे हमारा और हमारे देश का सीना चौड़ा करने के लिए काफी है। इस तरह की कार्यवाही दुनिया के कुछ चुनिंदा देश ही कर पाते हैं। आपरेशन सिंदूर के माध्यम से हमारी सेना ने जो कार्यवाही की है उसका लोहा आज पूरी दुनिया मान रही है। हमारी सेना ने पाकिस्तान पोषित आतंकवादियों के खिलाफ जो कार्यवाही की है उसके लिए हम सब अपनी सेना के सम्मान में भव्य तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं। इस मौके पर मोहम्मदपुर मण्डल अध्यक्ष श्री मनीष राय, महामंत्री अरविन्द यादव उर्फ पिंटू यादव,महामंत्री महेन्द्र कुमार सोनकर , पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री अवधेश चौहान, अनुसूचित मोर्चा मण्डल अध्यक्ष श्री रवीन्द्र कुमार, मीडिया प्रभारी अबुल कैश फैजी, मण्डल उपाध्यक्ष अंकित चौहान , मोहम्मद शमशाद, शिव शंकर चौहान,सहित सैकड़ों की तादाद में लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad