Type Here to Get Search Results !

यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मनाया गया वार्षिक उत्सव, स्कूल के टॉपर बच्चों को मोमेंटो देकर किया गया सम्मानित


आजमगढ़ । निजामाबाद तहसील क्षेत्र अन्तर्गत फरिहा आजमगढ़ रोड पर स्थित यूनिवर्सल पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव का आयोजन बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चों ने नृत्य, नाटक, गीत एवं विभिन्न पारंपरिक प्रस्तुतियों के माध्यम से अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इस कार्यक्रम की खास बात जादूगर द्वारा दिखाए गए हैरतअंगेज जादू थे, जिनसे दर्शक खासे रोमांचित नजर आए। बच्चों और अभिभावकों ने इस मनोरंजक पहलू का भरपूर आनंद उठाया। स्कूल के प्रबन्धक जनाब अब्दुल्लाह खान द्वारा स्कूल के टॉपर बच्चों साक्षी यादव एवं नबा सरफराज को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया 

 जिससे वार्षिक उत्सव में आए हुए अभिभावकों द्वारा स्कूल के टॉपर बच्चों का उत्साह वर्धन किया गया, स्कूल प्रबंधन द्वारा इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी शिक्षकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का आभार प्रकट किया। इस खास मौके पर स्कूल के प्रबन्धक जनाब अब्दुल्लाह खान, स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती अंजली सिंह, उपप्रधानाचार्य जनाब निजामुद्दीन साहब, एच ओ डी अमरनाथ विश्वकर्मा, एडमिन सऊद सिद्दीकी सहित सैकड़ों अभिभावक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad