अबुल कैश फरिहा संवाददाता
आजमगढ़।निजामाबाद थाना क्षेत्र अन्तर्गत फरिहा बाजार में शराबियों के आतंक का शिकार तो अभी तक जनता ही हो रही थी आज तो शराबियों के आतंक का शिकार पुलिस विभाग भी हो गया शराबियों ने सरेआम पुलिस विभाग को गालियां देने लगे और जब आन ड्यूटी दीवान ने शराबियों को पुलिस विभाग को गालियां देने से मना किया तो शराबियों ने दीवान के साथ हाथापाई करने लगे और भद्दी भद्दी गालियां देने लगे और पुलिस ने जब मामला बिगड़ता देखा तो शराबियों को तत्काल पकड़कर थाने भेज दिया जानकारी के अनुसार बताते चले कि शनिवार को शाम करीब 5:00 निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा गांव निवासी जयहिंद पुत्र सुरेश.और रुस्तम पुत्र राम अवध फरिहा चौक पर पुलिस बूथ के पास नशे में धुत होकर आपस में वाद विवाद कर रहे थे.बीच बचाव करने गए आन ड्यूटी दीवान से शराबी भिड़ गए एक शराबी पल्सर बाईक पर खड़ा होकर कहने लगा कि मेरी बाईक का चालान काटो.यह उपद्रव.देख काफी संख्या में भीड़ इकठ्ठा हो गयी.हेड कांस्टेबल ने कहा तुम लोग जाओ लेकिन शराबियों ने जाते जाते भरे बाजार भीड़ के बीच में सिपाहियों को भद्दी भद्दी गालियां देने लगा.उसके बाद मौके पर पहुंची डायल 112 के कांस्टेबल ने शराबियों को पकड़ कर स्थानीय थाने लेकर चले गए