शिव रात्री के पर्व पर प्रात काल माता बहनों द्वारा शिव मंदिर पर पहुँच कर पूजा अर्चना की गई तत्पश्चात शिव जी की मूर्ति पर भांग धतुरा बेल पत्ति दूध आदि चढ़ावा के रूप मे चढ़ाया गया।दोपहर बाद बिलरियागंज बाज़ार मे शिव भक्तों द्वारा शिव की झाकी निकाली गयी जो नये चौक से होकर पुराना चौक खास बाजार कासिमगंज ब्लॉक होते हुए शहाबुद्दीनपुर मंदिर से वापस होकर अपने गणतब्य स्थान पर पहुंची।इस बीच सुरक्षा दृष्टी से थाना अध्यछ बिलरियागंज सुनील दुबे तहसीलदार् सगड़ी विवेकानंद क्षेत्रीय लेखपाल् विपिन सिंह साहित थाना की फोर्स मौजूद थी। इस मौक़े पर बाजार के बच्चे झाँकी मे खुशियों से नाचते गाते झूमते हुए आगे बढ़ रहे थे। जो काफी उत्साह पैदा कर रहा था।