आजमगढ़।निजामाबाद थाना क्षेत्र के फरिहा चौकी अन्तर्गत ग्राम सुराई में मिलादुन्नबी (इस्लामिक धार्मिक) प्रोग्राम का आयोजन किया गया। जिसमें मौलाना मुहम्मद फज़रुर्रहमान, हाफ़िज़ रहमतुल्लाह,मौलाना शमीम अहमद एवं मौलाना वसीम अहमद ने शिरकत फरमाए और कौमी बेदारी के लिए एक प्रोग्राम किया गया और नातियां कलाम भी पढ़ा गया
जिसके आयोजक मुख्य रूप से सोफियान अहमद उर्फ टिट्टू,डॉक्टर इरफान अहमद, डॉक्टर इमरान, डाक्टर अजहरुद्दीन, नूरुद्दीन,अकबर अहमद उर्फ मिस्टर, अबु सहम, शमीम अहमद उर्फ तालिब, अबुल कैश फैजी, अफसर अहमद,ग्राम प्रधान विनोद कुमार सहित सैकड़ों क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।