Type Here to Get Search Results !

Azamgarh :आस्था का महापर्व डाला छठ पर व्रती महिलाओं ने ढलते सूर्य को दिया अर्घ

पूरे देश में आज आस्था का महापर्व डाला छठ के व्रतियों का तीसरा दिन शाम को तालाबों सरोवर में डूबते सूर्य को अर्घ देकर विधिवत पूजन किया इस अवसर पर तालाबों सरोवर को लाइटों से जगमग कर दिया गया था घाटों की साफ सफाई की जिम्मेदारी भी व्रत रखने वालों के ऊपर रही जबकि नगर पंचायत से लेकर ग्राम सभा तक हर जगह सफाई कर्मी मौजूद है
फिर भी तालाबों को साफ करना बेदी बनाना और सारे कार्य व्रत रखने वाले लोगों के तरफ से ही किया गया l इस आस्था के महापर्व पर लगभग सभी गांव में हर पोखरे पर व्रतीयों का उत्साह देखते ही बनता था जहां बच्चे पटाखा फोड़ने में व्यस्त थे और वही दुकानें सजी हुई थी जहां जमकर खरीदारी हुई इसी क्रम में

रानी की सराय ग्राम पंचायत जमालपुर पोखरी पर ग्राम पंचायत के व्रत करने वालों की भारी भीड़ लगी रही लीला पट्टी बनकटिया तालाब पर गांव के व्रतीयों ने आस्था के साथ श्रद्धा भाव से डूबते सूर्य को अर्घ दिया तो वहीं कंजरा मोड पोखरी पर लगभग 5-6 गांव के व्रत रखने वालों की भारी भीड़ जमा थी पोखरी को साफ सफाई के साथ लाइट से सजाया गया था
जहां व्रतियों ने डूबते सूर्य को अर्घ देकर पूजन किया इस अवसर पर कंजरा दिलशादपुर पिलखी के नेता पट्टी सोकहना आरिफपुर बनोरा सहित कई गांव के लोगों ने पोखरी पर आकर श्रद्धा भाव से छठ माता का पूजन और सूर्य देव को अरग दिया l


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

🚨 नॉटिस अलर्ट!

पेमेँट न होने की कारण
आपकी वेबसाइट बंद कर दी गई है।

नीचे दिए गए QR कोड से अपनी पेमेँट कर दें। आपकी वेबसाइट 5 मिनट में अपने आप चालू हो जाएगी। जल्द पेमेँट करने की कोशिश करें 👇

QR Code

Below Post Ad