अध्यक्ष रणजीत सिंह ने बताया कि हमारी सच्चाई ही हमारी अच्छाई है, -प्रयास के साथी नेक नीयत से काम करते हैं, और उसी का परिणाम रहा समाज के तमाम अच्छे लोग प्रयास के साथ जुड़ रहे हैं, तथा जिसको जो भी बन पड़ा सहयोग करते हुए सेवा कार्य में लगे हुए प्रयास के साथियों का निरंतर उत्साहवर्धन किया। बेलइसा मंडी से कुछ साथी निरंतर शब्जी आदि का सहयोग करते हैं, तो वहीं समाज से तमाम लोगों ने अपनी स्वेच्छा से इस कन्यादान में सहयोग किया, बेटी के निज गाँव बिलारी से भी तमाम लोगों ने शादी में सहयोग किया।- समाज के कमजोर लोगों के लिए अगर इसी तरह कुछ सबल लोगों का हाथ आगे आ जाए तो तमाम समस्याओं का हल हो सकता है। -सहयोग पाकर बिटिया की मां ने सभी सहयोगियों को हृदय से धन्यवाद दिया*
प्रयास सामाजिक संगठन ने किया 57 वाँ कन्यादान
November 25, 2024
Share Button Example