Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ में तीन फ़िडरो पर बिजली एक हफ्ते 5 घंटे रहेंगी बाधित

मेंहनगर-आजमगढ़। उपखंड अधिकारी सत्य कुमार ने बताया कि 18 नवम्बर से कार्य पूर्ण होने तक (12 दिन) 33 के०वी० तरवां फीडर पर जर्जर तार को बदलने का कार्य (आरडीएसएस योजना के तहत) प्रतिदिन सुबह 12 बजे से शाम 5 बजे तक किया जाएगा। जिससे तीन उपकेन्द्र कमश: पल्हना, तरवां और मेंहनाजपुर से पोषित क्षेत्रों की आपूर्ति बाधित रहेगी। इस कार्य से क्षेत्र में निर्बाध विद्युत आपूर्ति एवं विद्युत दुर्घटना में कमी आयेगी। प्रभावित क्षेत्र के उपभोक्ताओं से अनुरोध करते श्री कुमार ने उपरोक्त कारण से होने वाली असुविधा के लिए निगम को खेद है एवं साथ ही आपका सकारात्मक सहयोग प्रार्थनीय है। 132 के०वी लालगंज से निर्गत 33 के० वी० तरवां फीडर का शटडाउन अवर अभियन्ता महमूद अख्तर द्वारा लिया जाएगा एवं वापस किया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad