आजमगढ़-: सिधारी थाना क्षेत्र स्थित बैंक ऑफ़ बड़ोदा सिधारी बैंक में अभिषेक मौर्य पुत्र विनोद मौर्य बैंक में पैसा जमा करने दोपहर करीब 1.11 मिनट बजे आया था। जब वह पैसा जमा करके घर जाने के लिए बैंक से बाहर आया तो उसकी गाड़ी पैशन प्रो UP50AK4214 उसे वहां पर नहीं दिख तो अभिषेक मौर्य ने तत्काल सिधारी थाना को सूचित किया। वही पुलिस ने अपनी मुस्तैदी और कर्तव्यनिष्ठा का परिचय देते हुए एक्शन में आई और वहां लगे CC TV कैमरा की छानबीन में जुड़ गई। जिसका परिणाम मात्र 20 मिनट में चोरी की शिकायत वाली गाड़ी का खुलासा हो गया। खुलासा में पाया गया कि गाड़ी चोरी नहीं हुई थी। किसी अनजान व्यक्ति द्वारा भूल वस गाडी बदली हो गई थी। जिसे सिधारी थाना इंस्पेक्टर भगत सिंह द्वारा गाड़ी बरामद कर अभिषेक मौर्य को गाड़ी सौंप दी गई। अभिषेक मौर्य कटघड़ा गांव के निवासी विनोद मौर्य के पुत्र है।
पुलिस टीम में शामिल सिधारी थाना निरीक्षक भगत सिंह कांस्टेबल ब्रिजमोहन कनौजिया , कांस्टेबल मुकुंद लाल मिश्रा ने सतर्कता और तकनीकी कौशल के साथ जांच को अंजाम दिया।
गाड़ी की बरामदगी के बाद अभिषेक मौर्य ने पुलिस के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और कहा, “पुलिस की तत्परता से मुझे मेरी खोई हुई उम्मीद वापस मिली है।” यह घटना सिधारी थाना इंस्पेक्टर भगत सिंह की कार्यकुशलता का प्रमाण है और जनता में सुरक्षा का विश्वास बनाए रखने का एक उत्कृष्ट उदाहरण।