ग्रामीणों का अपने खेत मे जाना भी मुश्किल हो रहा था यहाँ तक तेंदुए ने आस पास के गांव में कुत्तों की तादात भी ख़त्म कर दी थी,ग्रामीण अपने बच्चो को स्कूल भेजने से भी खौफ खा रहे थे।
आप को बता दे कि महीनों से वनविभाग की टीम इंसानों की जान का दुश्मन बने कातिल तेंदुवे पर अपनी नज़र बनाये हुए थी। गांवों में तेंदुए को पकड़ने के लिए जगह-जगह पिंजरे भी लगाए गए थे। यही नही तेंदुए की लोकेशन के लिए कई कैमरे भी वनविभाग ने लगाए थे,आखिरकार क़ातिल तेदुआ आज सुबह पिजरे में कैद हो गया वहीं पिजरे में कैद तेंदुए की खबर जब आग की तरह आस,पास के गांव में फैली तो उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। तेंदुए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली। वनविभाग अब तेंदुए को मेडिकल परीक्षण के बाद दुधवा के जंगलों में छोड़ने की बात कर रहा है।