Type Here to Get Search Results !

आजमगढ़ महिला महाविद्यालय में प्रखर बालिकाओं को किया गया सम्मानित


पुरस्कार मिलते ही खिले छात्राओं के चेहरे
 

अबुल कैश
तहसील संवाददाता निजामाबाद

आजमगढ़: निजामाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत आजमगढ़ महिला महाविद्यालय सुददनपुर गौरा पट्टी असीलपुर फरिहा में आज शुक्रवार को विद्यालय में प्रखर बालिकाओं को सम्मानित किया गया है इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर भारतीय जनता पार्टी के लालगंज के जिला अध्यक्ष सूरज प्रकाश श्रीवास्तव मौजूद रहे भाजपा, जिला उपाध्यक्ष भाजपा श्री हनुमंत सिंह, प्रखर बालिका सम्मान समारोह में BSC और B A के छात्राओ को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया । महाविद्यालय की महविश , प्रथम स्थान, अक्शा रेहान, प्रतिमा प्रजापति, खुशबू, नैन्सी जायसवाल, अर्चना यादव आदि लोगों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रबंधक महफूज खान द्वारा आए हुए अतिथियों का आभार प्रकट किया ,वही ग्राम प्रधान फरिहा अबूबकर खान ने अपने संबोधन में कहा कि इस वीरान जगह में शिक्षा का मंदिर बनाने का कार्य किया गया है जहां पहले यहां बच्चियों को आजमगढ़ या अन्य जगह जाना पड़ता था लेकिन अब उनके घर के पास में ये महाविद्यालय बनाने का कार्य जो किया गया है हम सब के लिए गर्व की बात है ।इस मौके पर प्रबंधक महफूज खान , प्रधानाचार्य धर्मेंद्र गौड़, प्रधान अबूबकर खान, भाजपा जिला मंत्री अबुल कैश फैजी ,मुस्फिकुश जोहा,आदि लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad