Type Here to Get Search Results !

नदी में डूबे छात्र का मिला कंकाल, परिजनों ने गले में बंधे काले धागे की माला से किया पहचान

आजमगढ़। जनपद के महराजगंज थाना क्षेत्र के सेमरी गांव के समीप सरयू नदी के किनारे गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के नरगड़ा जग्गा सिंह गांव निवासी नीरज निषाद 18 वर्षीय का कंकाल मिलने से क्षेत्र में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताते चलें कि गोरखपुर के बेलघाट थाना क्षेत्र के नरगड़ा जग्गा सिंह गांव निवासी नीरज निषाद के पिता मेहनत-मजदूरी कर परिवार की जीविका चलाते हैं। नीरज गोरखपुर बेलघाट स्थित रेश्मा गोकुल इंटर कालेज में इंटरमीडिएट का छात्र था। छह अक्टुबर को नीरज स्कूल से छुट्टी होने के बाद स्कूल के दोस्त पवन, प्रिंस, मोहन सिंह और विजय के साथ कंहरिया घाट पर स्नान करने के लिए गए थे। स्नान करने के दौरान नीरज गहरे पानी में समा गया। इस घटना के बाद अन्य दोस्त मौके से फरार हो गए। परिजन नीरज का घर आने का इंतजार करते रहे। देर रात जब वह घर नही पहुंचा तो परिजन काफी तलाश किये लेकिन कही पता नही चल सका। दूसरे दिन स्वजन जब स्कूल गए तो पता चला कि नीरज कुछ दोस्तो के साथ नदी की तरफ गया था वहां पहुंचे तो लोगों ने बताया कि एक युवक एक दिन पहले नदी में स्नान करने के दौरान डूब गया है। परिजन बेलघाट थाने पहुंचकर पुलिस की मदद ली तो एनडीआरएफ और गोताखोरो की मदद से नदी में काफी तलाश हुई लेकिन नीरज का कुछ पता नहीं चला। बुधवार को सेमरी गांव के पास सरयू नदी के किनारे कंकाल मिला तो ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पिता श्रीराम निषाद और स्वजन ने उसके गले में काले धागे से बने माला से उसकी पहचान किया। मृतक दो भाई और तीन बहन में सबसे छोटा था। मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad