Type Here to Get Search Results !

प्रधान ने दिखाई दरियादिली, अपने साथ ब्लॉक में हुई मारपीट के मामले को लेकर थाने में पहुंचकर विपक्षी से किया सुलह समझौता

गंभीरपुर: थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुहम्मदपुर में बुधवार को ब्लाक परिसर में मारपीट को लेकर जहां क्षेत्र में चर्चा रही वहीं बृहस्पतिवार को थाना परिसर में प्रधान व उनके गांव के दोनों व्यक्तियों में सुलह समझौता भी हो गया।बताते चलें कि गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ब्लॉक मुहम्मदपुर में बुधवार को मुजफ्फरपुर के वर्तमान ग्राम प्रधान मुहम्मद सउद पुत्र मुहम्मद सलीम और उसके गांव के दो व्यक्ति मोहम्मद जमालुद्दीन व मोहम्मद जफर से किसी बात को लेकर कहा सुनी होते-होते मारपीट हो गई जिसमें ब्लॉक मुहम्मदपुर में उपस्थित प्रधान व कर्मचारियों ने पहुंचकर किसी तरह से बीच बचाव किया। मारपीट के बाद दोनों पक्ष थाने में पहुंचे। ग्राम प्रधान मुहम्मद सउद की तहरीर पर पुलिस ने दोनों युवकों को थाने में बैठा लिया । दूसरे दिन बृहस्पतिवार को प्रधान मुहम्मद सउद थाना गंभीरपुर पहुंचे और पुलिस कर्मियों की उपस्थिति में प्रधान ने बड़ा दिल दिखाते हुए और दोनों व्यक्तियों की माफी मांगने पर उन्हें माफ कर दिया और प्रधान व दोनों लोगों में आपसी सुलह समझौता भी हो गया और आपसी भाईचारे के साथ दोनों पक्ष अपने अपने घर चले गए ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad